बुधवार, 19 मई 2010

poverished Indian Communities Fight For Education


Orai, the nondescript headquarters of the Jalaun district in Uttar Pradesh (UP), has an amazing story to tell the world.

Lying in the neglected Bundelkhand region, Orai, which has a large Dalit ('downtrodden') population, experiences acute water scarcity, low literacy levels and high unemployment levels.

Yet, it is in this unlikely environment that the Dalit community is asserting its right to education. Children who have been denied schooling over generations are now waving Right To Education cards before the faces of the authorities. In a region where daughters have never been sent to school, there is a spirited campaign focusing on girls' education.

Spearheading this unique social inclusion movement is Kuldeep Kumar, 21, a Dalit student. The son of a mason, who is preparing for his Bachelor of Education degree, Kuldeep decided to do his bit. For two years now, he has been taking the message of universal education to the people through his organization, the Prayaas Jan Uthan Samiti.

Kuldeep was 18 when he participated in an international research project and observed the plight of the local people. The experience stayed with him. Today, sitting in a two-room rented apartment in Jalaun, which functions as an office-cum-hostel for the girls in the group, he observes, "The root cause of poverty is illiteracy and unemployment. The best way to empower the poorest is to give them access to education."

Popularising the idea of education was, however, a huge task, and Kuldeep realised it could not be done alone. That is when he set up Prayaas Jan Uthan Samiti with a core team of nine youngsters, including three girls. Most of the volunteers are less than 30 years old, come from very poor Dalit households and have experienced discrimination at first-hand.

Support for Prayaas first came in the form of Baldan Singh and his wife Alka, who work on issues of anti-Dalit violence in Orai. Soon other groups, such as the Aasha Mahila Adhikar Manch and Dr B.R. Ambedkar Yuva Samaj Sudhar Samiti, came forward. Together they formed the Bundelkhand Dalit Manch (BDM), an umbrella body of Dalit NGOs which had the twin agendas of education and employment. Presently, there are nearly 35 organizations that work as part of BDM.

Convinced that lasting social awareness can stem only from "informed" communities, this larger team began chalking out ways by which Dalit children could be brought into the educational mainstream. Supported by National Confederation of Dalit Organizations (NACDOR), they soon came up with the idea of Right to Education rallies. India, incidentally, has committed itself to ensuring that all children, boys and girls, get primary schooling by year 2015 under the Millennium Development Goals (MDGs). If this has to happen, it is definitely in places like Orai that children should be in schools.

Organizing these meets proved far tougher than anticipated. "The area of our work was the tribal belt, where ignorance, disparity and discrimination were huge," says Kuldeep. But the youngsters were optimistic. A team of 21, including five girls, representing three regions of Jhansi, Jalaun and Lalitpur in Bundelkhand, was trained for three days before they embarked on a month long journey to spread literacy awareness here. NACDOR volunteers from Delhi provided the training. The first rally was at Hiya village in Jhansi.

While Kuldeep personally visited 20 villages, his team ended up covering a whopping 103 villages! Instead of one, they visited three villages in a day with their message: Every child had a right to education. The team members found that many children had been denied school admission outright. Others were admitted but were not attending classes largely because of the caste discrimination they encountered, both from teachers and upper-caste students. Cattle grazed in the premises of many schools, and the dispensing of mid-day meals was irregular.

"First we had to tell people that education was their childrens right and that they cannot be denied it because of their caste or religion. We had to build up confidence in both parents and children," reveals Baldan Singh.

The children who were refused admission were handed Right to Education cards. They were told to show these cards to any school authority that denied them admission. Taking caste prejudices head on worked. Recalcitrant school officials found themselves cornered. In one instance, children demonstrated outside the home of an absentee teacher, holding placards that read, "Teacher, aao aur padho" ("Teacher, come and teach."). When storerooms for the mid-day meal provisions were found locked, Prayaas members had them opened and ensured that meal schedules were followed. They left behind their mobile numbers so that they could be contacted if there were such disruptions again.

In most places, the team also noticed that parents and teachers blamed each other. While the parents argued that teachers were absenting themselves, the teachers accused the parents of not sending their wards to school. To solve this problem, triangular Parent-Teacher-Student associations were formed, where everybody could together sort out their differences.

The team also wrote simple slogans on village walls: 'Ghar ghar vidya deep jalao' ('light the lamp of education in each home'); 'Bachcha bachee sabhi padhao' ('teach both son and daughter'); Padhee likhee ladki roshni ghar ki ('an educated girl is the light of a home') were just some of the inspiring messages.

Information on education is combined with entertainment. Skits, highlighting the importance of schooling, were enacted for local communities. Public discussions on school education were conducted, so that views could be freely expressed or countered. This was followed by a two-month-long Dalit Shiksha Jagrukh Abhiyyan (Dalit Education Awareness Campaign).

The female members of the team were entrusted with a special task of acting as motivators for girls' education. Explains Shilima Gautam, 23, a Prayaas member, who is preparing for her Bachelor of Education exam, "Take the Pattipura village in Jalaun. It has a 100 percent Dalit population and none of the girls went to school. So we spent a lot of time here stressing on the importance of educating daughters." Shilima, who has three sisters, works as a 'kisaan mita' (friend of farmer - a semi government post - who provides local farmers with information about good farming practices) and earns Rs 1,000 (US$1=Rs 44.6) per month. With this she supports herself and her college-going sister, Neelima, who dreams of becoming a police officer. The sisters - trained as motivators - live independently in Jalaun in a rented room about 55 kilometers away from their village, Gohan. They are fortunate to have an enlightened father. Says Shilima, "My father, a watch repairer, supports girls' education. He believes that no development - whether individual or national - is possible without education."

Interestingly, not only has Kuldeep helped to motivate teachers, parents and students, he has inspired many youngsters like him. Sometimes Kuldeep is a bit embarrassed by the attention. But he is clear that school education is the first step to addressing growing social disparities and poverty. "I ask everyone just one question: How many officers put their children into government schools? I tell them that in this question is hidden the answer to improving government schooling and ensuring the Right to Education of every child," he says. It is precisely such awareness raising that will help in the implementation of the newly passed Right to Education Act, in both letter and spirit.

Young Kuldeep is confident that Orai is slowly moving towards achieving Millennium Development Goal Two: Universal primary education. Because it is only when the poorest, most socially disempowered communities access schooling can there be a lasting change. By flashing their Right To Education cards and demanding that the lamp of education be lit in every home, Orai's children are signaling change in a forgotten region of the country.

सोमवार, 19 अप्रैल 2010

कल्पवृक्ष के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर में तीन हजार लोगों नितने उठाया स्वास्थ्य लाभ आयोजक डॉ. िन शाक्या

नई दिल्ली। सांसद रमेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाएं। इससे लोगों को समय रहते बीमारियों के बारे में पता चल जाएगा। कुमार रविवार को पालम स्थिन साधन नगर में मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के पूर्व छात्रों द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर रहे थे। ये डॉक्टर कल्पवृक्ष के बैनर तले लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता फैला रहे हैं। अभियान में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर भी सहयोगी हैं।


आयोजक डॉ. नितिन शाक्या ने बताया कि शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित की गई। तीन हजार से ज्यादा लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने विजय एंक्लेव द्वारका, उत्तम नगर, नवादा, तिलक नगर, जनक पुरी के पार्कों, जिम, स्कूलों, मॉल आदि का दौरा भी किया। शिविर में कैंसर जांच, उच्च रक्तचाप और मधुमेह, हृदय, आंख संबंधी रोग की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त आर्थोपेडिक, सामान्य जांच, रक्तमज्जा की भी जांच की गई। ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। ये दवाएं लोकनायक अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल, एम्स से उपलब्ध कराई गई थी।


डाइट में शामिल करें ताजे फल, खिले रहेंगे हर पल

Sorce http://epaper.amarujala.com//svww_zoomart.php?Artname=20100419a_006...
पश्चिमी दिल्ली,जागरण संवाददाता: खाने में ताजे फल और हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। हर बार कुछ भी खाने से पहले हाथ अच्छी तरह धोना चाहिए, क्योंकि कीटाणु चिपके होते हैं, जो हमें सामान्य आंखों से नजर नहीं आते। शरीर में प्रवेश कर ये हमें बीमार कर सकते हैं। छोटी तकलीफों को इग्नोर न करें बल्कि फौरन अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।
मंगलवार को डाबरी, सागरपुर, विजय एंक्लेव, सीतापुरी और महावीर एंक्लेव की गलियों में भीषण गर्मी के बावजूद चिकित्सकों की टीम के साथ युवाओं ने आवासीय कॉलोनियों में लोगों को हेल्थ टिप्स दिए। वहीं, बुधवार की सुबह द्वारका स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू हुआ जागरूकता अभियान द्वारका सेक्टर- छह, सात और 10 के बाजारों के साथ-साथ आस-पास के अपार्टमेंट्स में भी चलाया गया। यहां चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनीं और परामर्श दिया। उल्लेखनीय है कि विश्व का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार दैनिक जागरण और युवा चिकित्सकों की संस्था कल्पवृक्ष के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिमी दिल्ली में 12 अप्रैल से यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टीम का नेतृत्व किया डॉ.बी कुमार, डॉ.शिल्पी गुप्ता और नवल किशोर ने।

बुधवार, 7 अप्रैल 2010

MP to set up university in Bundelkhand region


MP to set up university in Bundelkhand region 07.04.2010




Bundelkhand News : Apart from a university in the Bundelkhand region, the state cabinet also decided to establish 14 new government colleges
The Government of Madhya Pradesh has decided to set up a university in the backward Bundelkhand region of the state.

"The decision has been taken at a meeting of the state cabinet chaired by Chief Minister Shivraj Singh Chouhan," Parliamentary Affairs Minister Narottam Mishra told mediapersons here, reports IANS.

Apart from a university in the state's backward Bundelkhand region, the state cabinet also decided to establish 14 new government colleges in the state, Mishra said.

Besides a decision to give UGC pay-scales to teaching and non-teaching staff of the colleges from January 1, 2006, the state cabinet decided that the retirement age of the teaching staff of universities and colleges will also be raised to 65 years from the present 62 years, he said.

However, those retired teachers who would be engaged as guest faculty would be entitled for the job till 70 years of age.

Similarly, the cabinet also decided to raise the age of retirement of Vice-Chancellors from the present 65 years to 70 years, he said.

बुधवार, 30 दिसंबर 2009

भूख हड़ताल से आजकाल राज्य मिलते है, चलो जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करे



बुंदेलखंड की खातिर





भूख हड़ताल से आजकाल राज्य मिलते है, चलो जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करे


बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर 29 दिसम्बर 2009 को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री को ज्ञापन दिया . पार्टी संयोजक संजय पाण्डेय ने बुंदेलखंड के निवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आये और आकर इस प्रदर्शन में अपनी भागीदारीनिभाई , विशेषकर जो लोग दिल्ली एन.सी.आर. में रह रहे हैं वे कार्यक्रम में शामिल हुए ये बुंदलखंड की दिल्ली एकता काप्र्तिक हें दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कवि कवि हरदयाल कुशवाहा ने सभी का आवाहन करते हुये काहा कि जब एक अकेले व्यक्ती के भूखे रहने पर महारानी सोनिया जी उपहार मे तिलंगाना देने पर आमादा है तों हमारे बुन्देली भाई तों हर रोज भूखो मर रहे है एक व्यक्ति की भूख जो राजनैतिक भी हो सकती है सोनिया जी को दिखी पर पर उन भूखो को देखने को कोई नहीं उठता हम उन्ही लोगो के बीच रहते है जो दिल्ली से लेकर बुंदेलखंड मे यत्त- तत्त रहते है आप भी हमारी मुहीम का हिस्सा वने हमारे सथा उन बुन्देली जनो के लिए चले जो अपना हक़ जानते ही नहीं आओ दिल्ली हिला दे राजधानी को दिखा दे, बुंदेलखंड को राज्या और फिर से राजधानी नौगाँव को वन्य नए साल पर नौगाँव चले
हमारे पूर्वजो ने वही भूल की जो भूल राजा हरी सिंह जी ने कध्मिर को सकार की है आज देश दुनिया को कश्मीर का दुख दीखता है पर हमारा दुख किसीको नहीं दीखता ना राज्यों को ना ही दिल्ली के हुकामारानो को अगर खूनी संघर्ष भूखा हड़ताल और धरना प्रधार्शन ही किसी राज्या कि वानाने कि जरुरत है तों हम इसके लिए तैयार है 1 और २ जनवारी को छतरपुर मे बुन्देली महोत्सव का हिस्सा वने


निवेदक : संयोजक संजय पांडेय
(संयोजक )

कवि हरदयाल कुशवाहा
( अध्यक्ष )
(दिल्ली प्रदेश बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी)

9968371265,9999388416, 9411952529, 8009507243


नई दिल्ली में मंगलवार, 29 दिसंबर को अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता।

http://in.jagran.yahoo.com/news/slideshows/49300//

सोमवार, 30 नवंबर 2009

खाद्य सामग्री के मूल्य तय करने का अधिकार किसानो के पास हो ना की सरकार के पास

भारत में किसान के आर्थिक समागिक विकास के लिए देश के शहरी क्षेत्र में महँगाई नितांत आवश्यक है ?
देश के शहरी क्षेत्र में महँगाई नितांत आवश्यक है ?????????????? आप को लगेगा की या तो मै पागल हु या आप के जख्मो पर नमक डाल रहा हू, ऐसा कुछ भी नहीं और ना ही मै गाव में रह रहा हू आप की तरह वेतन भोगी हू, दाल चवाल आटे चीनी सभी के दामो से वाकिफ हू आप थोड़ा हट के सोचिये एक और आटे के दामो पर आप और हम रोते है एक पिज्ज़ जो 50graam से भी कम आटे का होगा, आप में से कभी भी किसी ने नहीं कहा होगा महगा है | पेप्सी कोला के दामो पर किसी को ऐतेराज नहीं कितना भी लूटो खुली छुट है | एक किसान जो ३ से 4 माह में एक - दो क्वंटल सब्जी या दाल या ६ माह में गेहू का उतपादन करता है और अब स्वयं की कीमत को पहिचानता है देश में हाय तोबा मची है | एक बहुराष्टिरिये कंपनी में या सरकारी सेवा करने वाले को एक माह में ३०००० से १००००० और १००००० से १०००००० की वेतन लेने का हक़ है तो उन किसानो को भी अपने बच्चो के साथ खुशहाली से जीवन यापन का पूरा हक़ है रही बात मजदूरों की मै तो कहता हू कि आम मजदूर की मजदूरी काम से काम ५०० रु. प्रती दिन होनी चाहिये | आप जिस डीसल और पेट्रोल को ४५ से ५० रु लीटर में खरीदते है अनिल अम्बानी, सुनील मित्तल और रतन टाटा से लेकार पी.ऍम. ,सी ऍम. से लेकार अई. पी. एस. अई. ए एस. और सचिन,धोनी से लेकार प्रभु चावाला और प्रतिश नन्दी सभी को ४५ से ५० रु लीटर में ही डीसल और पेट्रोल मिलता है आप दिन में २ से १० लीटर और ये सभी १०० से १००० और १०००० लीटर उपयोग करते है सरकार किस पर और किन्हें सब्सिडी दे रही है और क्यों ??? क्या ये सभी बाजार के वास्तविक मूल्यों पर डीसल और पेट्रोल नहीं खरीद सकते है ????? अगर ये सभी १.५ से २० करोड़ की कार रख सकते है तो डीसल और पेट्रोल पर आम आदमी की तरह सब्सिडी क्यों ??????????खाद्य सामग्री के मूल्य तय करने का अधिकार किसानो के पास हो ना की सरकार के पास सरकार को विचोलिये कि भूमिका से हट जाना चाहिए और किसानो को बाजार की खुली प्रतियोगिता का हिस्सा वनाना होगा तभी देश में किसानो को हक़ मिलेगा, किसानो को कर्ज और फिर कर माफी सरकारों का पाखंड है और ये पाखंडी लोग ही किसानो की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है अब जब कि किसानो को पता है की दामो का खेल उन के हाथो में है सरकार किसानो की मदद करने की जगह नए नए रस्ते खोजने में लगी है जब रिलांस, बिग बाजार , सुभीक्षा जैसे लाखो किसानो की कमाई पर हाथ साफ करते रहे तब सरकार चुप रहती है और आलू प्याज और डालो के दाम बढ़ाते ही चाहू और कोहराम क्यों मच जाता है हमारे हिसाब से तो अगर सरकार एस वक्त किसी भी वास्तु के आयात करनी की सोच रही है तो किसानो की पुन्हा दिल्ली पर धावा कर के संगठित होने का एहसाह सरकार और पूजी वादीयो को करवा देना चाहिए तभी जय जवान जय किसान का नारा चिर्तार्था होता प्रतीत होगा वरना तो किसान और किसानो की राजनीती ही होगी
कवि हरदयाल कुशवाहा
युवा महा सचिव कुशवाहा समाज दिल्ली
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

धरना और प्रदर्शनो के बाद ही जगती हुई सरकार




धरना और प्रदर्शनो के बाद ही जगती हुई सरकार
आदरनीय बन्धु,
आप सभी मित्रो को हम बुंदेलखंडवासी ने १७.०९.२००९ सुबह १०.०० बजे से जंतर-मंतर, दिल्ली पर बुंदेलखंड के आकाल पीडीतो और उन की उपेक्षाओं के विरोध मे विशाल धरना और प्रदर्शन से रुबरु करवाने के लिए सादर आमंत्रित किया था हमारे और आप सभी लाखो मित्रो के कार्यो का परिणाम आज परिणित हो रहा है केंद्र की सरकार के स्वीकार किया की बुंदेलखंड में आकाल की स्तिथी है हमें मागे थे हर जिले को१००० हजार करोड़ रु.,यानी १३ जिलो को १३००० केंद्र ने आधे दिए हां इतना जरुर कहा की अगले ३ वर्षो में और पैसे दिए जायेगे |






हमारी मुख्य माग को केंद्र ने जोर दार समर्थन दिया की जो रु. केंद्र आवंटित करेगी उनकी निगरानी योजना आयोग के सदस्य जो दोनों राज्यों की स्तिथी को देख रहे है प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बताया कि पैकेज के लिए आर्थिक साधन इन इलाकों में चल रही केन्द्रीय योजनाओं को समेकित कर जुटाये जायेंगे। इसके अलावा इस पैकेज के लिए केन्द्र उत्तार प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों को वर्ष 2009-10 से अगले तीन सालों में 3450 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता भी मुहैया करायेगी। करेगे | हमारी मांग थी की विंध्यांचल की पर्वत शेणी को पुन्हा संरक्षित किया जाये और याहा पर उगने वाले फल दार पैड पौधों को रक्षित किया जाये | सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा की बुंदेलखंड में वनों को संरिक्षित किया जाएगा | राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच के संरक्षक विधायक डॉ. एस. सी. एल. गुप्ता ने कहा की अगर केंद्र सरकार धरना और प्रदर्शनो के बाद ही जगती है तो हम बुंदेलखंड वासी और देश वासी संसद ,और जंतर-मंतर पर धरने और प्रदर्शनो पर बैठे रहेगे | गन्ना किसानो की याद सरकार को तब आती है जब ये लोग दिल्ली में धरना और प्रदर्शन करते है हम केंद्र सरकार से जानना चाहते है की देश को और आम जनता को क्यों धरना और प्रदर्शनो में उल्झाकार मुख्या मुद्दों से भटकाना चाहती है दिल्ली में बस किराया और फल सब्जियों से लेकार दूध के दाम सब में अती कर राखी है सरकार ने आप जनता के नुमन्दगी कर रहे है या किसी कंपनी की सेवा और ये सेवा राहुल जी और सोनिया जी की आप देश के पैसो से कैसे कर सकते है

कवि हरदयाल कुशवाहा मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच

+91 9868004423, 9971639171
EVENT) Join Us at Vishal Dharna and Pradarshan, Jantar Mantar, Delhi (17 September 2009)

Date: 17-09-09
Agenda: Dharna and Meeting with Rahul Gandhi, Rajnath Singh, BSP Office at Delhi.

Organised By:
Rashtriya Bundelkhand Jan Vikas Manch
Reg Office:
D-16/4 Sangam Vihar
New Delhi - 110062
Mobile: 9868004423, 9811184644

मंगलवार, 17 नवंबर 2009

उद्धव सुनो! कबे फुके ऐसे राज की होरी


-
-
Comments on: हिंदी से क्यों डरते हैं क्षेत्रीय राजनीति के विषधर

http://bundeleharboley.co.cc//2009/11/10/sanjay-dwedi-writeup-on-hindi-marathi-controversy/

Tue, 17 Nov 2009 13:13:30 -0500
http://wordpress.org/?v=2.8.4
hourly
1
-
By: Kavi HArdayal KUshwaha
http://bundeleharboley.co.cc//2009/11/10/sanjay-dwedi-writeup-on-hindi-marathi-controversy/comment-page-1/#comment-4443
Kavi HArdayal KUshwaha
Tue, 17 Nov 2009 13:13:30 +0000
http://bundeleharboley.co.cc//?p=6966#comment-4443
उद्धव सुनो! कबे फुके ऐसे राज की होरी जय मराठा, जय मराठी और हिंदी ???????? ना मराठी इन की बाप की बपोती हैना हिन्दी कुछ दोगलो की रखेल है कोई तों इन दोगलो से कहे की राखी सावंत तुम्हारे ही घर की बेटी थी क्यों ना सभाल पाए और अब जब की वाला साहेब ठीक से उठ-बैठ नहीं पते हैतों समाना मे सम्पदयाकी और आर्टिकल कोन लिख रहा होगा,कोई पूछे तों राज और उद्धव ठकारे से बेटा- बेटी और वीबी किस भाषा मे पडी लिखी है कुत्ते की भोक और शेर की दहाड़ मे अंतर होता है मेरे दोस्त .................... जय रहे मराठा, अमर रहे मराठी बोली हिंदी बिंदी वाणी रहे ,सुनो हरवोलन की बोली जाने किके जाये तुम, जाने किन की बोली सबरी गुईया (भाषा)मिल जुल कहे उद्धव सुनो! कबे फुके ऐसे राज की होरी हरबोला जू कह रहे,हर-हर बम-बम बोली
-
-

उद्धव सुनो! कबे फुके ऐसे राज की होरी


जय मराठा, जय मराठी और हिंदी ????????


ना मराठी इन की बाप की बपोती हैना हिन्दी कुछ दोगलो की रखेल है कोई तों इन दोगलो से कहे की राखी सावंत तुम्हारे ही घर की बेटी थी क्यों ना सभाल पाए और अब जब की वाला साहेब ठीक से उठ-बैठ नहीं पते हैतों समाना मे सम्पदयाकी और आर्टिकल कोन लिख रहा होगा,कोई पूछे तों राज और उद्धव ठकारे से बेटा- बेटी और वीबी किस भाषा मे पडी लिखी है कुत्ते की भोक और शेर की दहाड़ मे अंतर होता है मेरे दोस्त ………………..

जय रहे मराठा, अमर रहे मराठी बोली

हिंदी बिंदी वाणी रहे ,सुनो हरवोलन की बोली

जाने किके जाये तुम, जाने किन की बोली

सबरी गुईया (भाषा)मिल जुल कहे

उद्धव सुनो! कबे फुके ऐसे राज की होरी

हरबोला जू कह रहे,हर-हर बम-बम बोली




]]>


-
By: Mithilesh Chaubey
http://http://bundeleharboley.co.cc//11/10/sanjay-dwedi-writeup-on-hindi-marathi-controversy/comment-page-1/#comment-4374
Mithilesh Chaubey
Wed, 11 Nov 2009 10:19:33 +0000
http://bundeleharboley.co.cc//?p=6966#comment-4374
सर आपने सच को जिस तरह से शब्दों में बयां किया है, वह स्वागत योग्य है। इत्तेफाक से मैं भी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता संस्थान भोपाल का ही छात्र रहा हूँ, तो एक छात्र होने के नाते मुझे इस बात का गर्व है कि, आज भी माखनलाल में बेहतरीन शिक्षक मौजूद हैं, जो पत्रकारिता जगत को और समाज के रोशन करने में अपना योगदान जारी रखे हुए हैं।
-
- सर आपने सच को जिस तरह से शब्दों में बयां किया है, वह स्वागत योग्य है। इत्तेफाक से मैं भी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता संस्थान भोपाल का ही छात्र रहा हूँ, तो एक छात्र होने के नाते मुझे इस बात का गर्व है कि, आज भी माखनलाल में बेहतरीन शिक्षक मौजूद हैं, जो पत्रकारिता जगत को और समाज के रोशन करने में अपना योगदान जारी रखे हुए हैं।



]]>


-
By: M Venkateshwar
http://http://bundeleharboley.co.cc//2009/11/10/sanjay-dwedi-writeup-on-hindi-marathi-controversy/comment-page-1/#comment-4365
M Venkateshwar
Tue, 10 Nov 2009 17:05:18 +0000
http://bundeleharboley.co.cc//?p=6966#comment-4365
हिन्दी भाषा का अपमान और हमला करने वाला देश द्रोही की श्रेणी में आता है.ऐसे लोगों को नहीं बख्शना चाहिए. यह एक प्रकार की पाशविक हिंसा और क्रूरता ही है कि महाराष्ट्र विधान सभा में सरे आम एक विधायक को हिन्दी में शपथ ग्रहण के अवसर पर बेइज़्ज़त किया गया और हिन्दी जो कि निश्चित ही राष्ट्रभाषा है उसका इस तरह घोर अपमान किया गया.जो हिन्दी को राष्ट्रभाषा नहीं मानते उन्हें इस देश में रहने का अधिकार नहीं है.मराठीवाद की तरह ही हिन्दीवाद भी एक बहुत बडी राष्ट्रीय भावना और चेतना है. यह समूचे राष्ट्र की चेतना है. हिन्दी का गौरव मराठी का भी गौरव है.हिन्दी में बोलने से मराठी का मान कम नहीं होता, बल्कि बढता है.अंग्रेज़ी के उपयोग की तुलना में भारतीय भाषाओं और विशेषकर हिन्दी का प्रयोग तो संवैधानिक ही है. किसी बःई मुद्दे पर असहमतियां स्वीकार्य हैं लेकिन हमला और हिंसा भारतीय संस्कृतिक आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. हिन्दी के प्रयोग का अधिकार हर भारत वासी को देश के किसी भी प्रदेश में बेरोकटोक करने का अधिकार है ( संवैधानिक ) और इसे कोई नहीं छीन सकता. प्रान्तीयता, स्थानीयता, क्षेत्रीयता जैसी संकुचित सोच को भडका कर राजनेता जो वोट बैंक की सस्ती राजनीति कर रहे हैं, वे अन्त में कहीं के नहीं रहेंगे. कल की घटना देश के हित्में नहीं है. हमें समूचे देश की एकता की भावना को सुदृढ बनाना है न कि संकुचित प्रांतीयता को बढावा देना चाहिए. एम वेंकटेश्वर
-
-

हिन्दी भाषा का अपमान और हमला करने वाला देश द्रोही की श्रेणी में आता है.ऐसे लोगों को नहीं बख्शना चाहिए. यह एक प्रकार की पाशविक हिंसा और क्रूरता ही है कि महाराष्ट्र विधान सभा में सरे आम एक विधायक को हिन्दी में शपथ ग्रहण के अवसर पर बेइज़्ज़त किया गया और हिन्दी जो कि निश्चित ही राष्ट्रभाषा है उसका इस तरह घोर अपमान किया गया.जो हिन्दी को राष्ट्रभाषा नहीं मानते उन्हें इस देश में रहने का अधिकार नहीं है.मराठीवाद की तरह ही हिन्दीवाद भी एक बहुत बडी राष्ट्रीय भावना और चेतना है. यह समूचे राष्ट्र की चेतना है. हिन्दी का गौरव मराठी का भी गौरव है.हिन्दी में बोलने से मराठी का मान कम नहीं होता, बल्कि बढता है.अंग्रेज़ी के उपयोग की तुलना में भारतीय भाषाओं और विशेषकर हिन्दी का प्रयोग तो संवैधानिक ही है. किसी बःई मुद्दे पर असहमतियां स्वीकार्य हैं लेकिन हमला और हिंसा भारतीय संस्कृतिक आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. हिन्दी के प्रयोग का अधिकार हर भारत वासी को देश के किसी भी प्रदेश में बेरोकटोक करने का अधिकार है ( संवैधानिक ) और इसे कोई नहीं छीन सकता. प्रान्तीयता, स्थानीयता, क्षेत्रीयता जैसी संकुचित सोच को भडका कर राजनेता जो वोट बैंक की सस्ती राजनीति कर रहे हैं, वे अन्त में कहीं के नहीं रहेंगे. कल की घटना देश के हित्में नहीं है. हमें समूचे देश की एकता की भावना को सुदृढ बनाना है न कि संकुचित प्रांतीयता को बढावा देना चाहिए.

एम वेंकटेश्वर




]]>


-
By: Manoj Kumar
http://bundeleharboley.co.cc//2009/11/10/sanjay-dwedi-writeup-on-hindi-marathi-controversy/comment-page-1/#comment-4364
Manoj Kumar
Tue, 10 Nov 2009 14:54:19 +0000
http://bundeleharboley.co.cc//?p=6966#comment-4364
मेरा दुर्लभ देश आज अवनति से आक्रांत हुआ, अंधकार से मार्ग भूलकर भटक रहा है भ्रांत हुआ। तो भी भय की बात नहीं है हिन्दी1 पार लगावेगी, अपने मधुर स्निग्द्ध नाद से अनन्त भाव जगावेगी। यह विश्वास है।
-
-

मेरा दुर्लभ देश आज अवनति से आक्रांत हुआ,

अंधकार से मार्ग भूलकर भटक रहा है भ्रांत हुआ।

तो भी भय की बात नहीं है हिन्दी1 पार लगावेगी,

अपने मधुर स्निग्द्ध नाद से अनन्त भाव जगावेगी।

यह विश्वास है।




]]>


-
By: सुभाष नीरव
http://bundeleharboley.co.cc//2009/11/10/sanjay-dwedi-writeup-on-hindi-marathi-controversy/comment-page-1/#comment-4362
सुभाष नीरव
Tue, 10 Nov 2009 14:09:06 +0000
http://bundeleharboley.co.cc//?p=6966#comment-4362
संजय जी आपने बिलकुल सही लिखा है कि "हिंदी आम आदमी के दुख-दर्द और मेहनत कर अपना पसीना बहाने वाले लोगों की भाषा है। इससे कोई कैसे जीत सकते हैं। यह मजबूर आदमी की भाषा है जिसे आप मार तो सकते हैं किंतु उससे उसकी भाषा छीन नहीं सकते। यह उसके हर्ष, विषाद, दुख, संघर्ष, उत्साह, विलाप और आर्तनाद की भाषा है। हिंदी एकता की भाषा है, देश को जोड़ने वाली भाषा है। वह राजनीति की शिकार जरूर है किंतु उसकी ताकत से हर देश को बांटने में लगी ताकत घबराती है – राज ठाकरे भी उसका एक उदाहरण है।" प्रांतीय/क्षेत्रिय दलों के नेताओं का इस प्रकार के सिरफिरे कृत्य करके क्षेत्रीयतावाद को बढ़ावा देना शोभा नहीं देता है। ऐसा करके वे जिस शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं, वस्तुत: वह शक्ति स्वय में ही आधारहीन और खोखली है।
-
- संजय जी आपने बिलकुल सही लिखा है कि “हिंदी आम आदमी के दुख-दर्द और मेहनत कर अपना पसीना बहाने वाले लोगों की भाषा है। इससे कोई कैसे जीत सकते हैं। यह मजबूर आदमी की भाषा है जिसे आप मार तो सकते हैं किंतु उससे उसकी भाषा छीन नहीं सकते। यह उसके हर्ष, विषाद, दुख, संघर्ष, उत्साह, विलाप और आर्तनाद की भाषा है। हिंदी एकता की भाषा है, देश को जोड़ने वाली भाषा है। वह राजनीति की शिकार जरूर है किंतु उसकी ताकत से हर देश को बांटने में लगी ताकत घबराती है – राज ठाकरे भी उसका एक उदाहरण है।” प्रांतीय/क्षेत्रिय दलों के नेताओं का इस प्रकार के सिरफिरे कृत्य करके क्षेत्रीयतावाद को बढ़ावा देना शोभा नहीं देता है। ऐसा करके वे जिस शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं, वस्तुत: वह शक्ति स्वय में ही आधारहीन और खोखली है।



]]>